सोमेश्वर: नगर के पुलिस थाने में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने गांव में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए ग्राम प्रहरियों को सजग प्रहरी की भांति कार्य करने के निर्देश दिए.
बता दें कि थाना सोमेश्वर में ग्राम प्रहरियों की एक गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसमें ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया और गांव में घटित होने वाली समस्त घटनाओं के सम्बन्ध में सूचना थाने को देने को कहा. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि सल्ट में विधान सभा उप चुनाव के चलते पूरे जिले में आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए सभी शस्त्र धारकों को अपने-अपने शस्त्र पुलिस थाने में जल्द जमा करने को कहा.