अल्मोड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आज देर शाम अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने इस आपदा को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भारी तबाही बताया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को इससे निपटने के लिए पूरी तरह से फेल साबित हुई. साथ ही हरीश रावत ने गृहमंत्री के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा वे प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता को शाबासी देकर गए हैं, बकि सरकार ने इस आपदा में नालायकी दिखाई है.
हरीश रावत ने कहा वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आये हैं. पूरा क्षेत्र आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बहुत भारी क्षति हुई है. कई लोग इस आपदा से पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. हरीश रावत ने कहा आपदा राहत के मानकों को आज के समय में काफी सुधार करने की जरूरत है. कांग्रेस की सरकार में वह आपदा राहत को 1 लाख से 4 लाख करके गए थे. केदारनाथ आपदा में तो उन्होंने आपदा राहत 5 लाख तक दी थी, लेकिन आज बढ़ाने के बजाय उन्हीं मानकों के तहत राहत दी जा रही है.
पढ़ें-सटीक 'भविष्यवाणी' और पुलिस की मुस्तैदी से बची लाखों की जान- DGP