अल्मोड़ाः उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने समर्थकों के साथ लोनिवि के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए. बिट्टू कर्नाटक का कहना था कि अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हैं, जिनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. ऐसे में उन्हें मजबूरन धरना देना पड़ रहा है. ताकि, सरकार मामले का संज्ञान ले. उन्होंने सड़कों के सुधारीकरण, डामरीकरण और सुरक्षा दीवार समेत अधूरी पड़ी सड़कों के निर्माण की मांग की.
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने धरना देकर दी भूख हड़ताल करने की चेतावनी, जानिए वजह - अल्मोड़ा बिट्टू कर्नाटक का धरना
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने समर्थकों के साथ मिलकर धरना दिया और अल्मोड़ा विधानसभा सीट की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने एक सितंबर से पहले तक सड़कें दुरुस्त न होने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी.
अल्मोड़ा लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में धरने के दौरान पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि विभाग की उदासीनता और लापरवाही के कारण जिला मुख्यालय की आंतरिक सड़कों का हाल बुरा है. नगर के लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम लिंक रोड, रानीधारा मार्ग, एनटीडी से बीरशिवा मार्ग, खत्याड़ी से मेडिकल कॉलेज, गरगूढ़ से स्यालीधार समेत जिले के अन्य सड़कें बदहाल स्थिति में हैं. उनका सुधारीकरण और डामरीकरण नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में लैंड जिहाद पर एक्शन, सरकारी जमीन से हटाई गई मजार
कर्नाटक ने कहा कि इससे पहले लोनिवि और सरकार को कई ज्ञापन भेजे. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि एक मई से धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उसके बाद भी मांगों की अनदेखी की गई. उन्होंने कहा कि विभाग और सरकार के संज्ञान में डालने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. ताकि, उनकी मांगों का समाधान हो सके. इसके सरकार और विभाग को चार महीने का समय दिया गया है. यदि इसके बाद भी सड़कों की स्थिति नहीं सुधरी तो एक सितंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन यानी भूख हड़ताल की जाएगी.