उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री ने CM की घोषणाओं को बताया चुनावी झुनझुना

कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने सीएम की घोषणाओं को चुनावी पुलिंदा और झुनझुना बताया है. साथ ही राजेंद्र बाराकोटी ने सरकार पर सोमेश्वर विधानसभा में विकास कार्य बाधित करने का आरोप लगाया है.

someshwar
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी

By

Published : Sep 8, 2021, 7:29 AM IST

सोमेश्वर:अल्मोड़ा में रैली के दौरान सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई एक दर्जन से अधिक घोषणाओं को कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने चुनावी पुलिंदा और झुनझुना बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और अब झूठी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि ताकुला पॉलिटेक्निक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 3 नए ट्रेडों की स्वीकृति की थी. जिन्हें आज तक संचालित नहीं किया गया. ताकुला और सोमेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सीएचसी में उच्चीकरण के लिए भवन का निर्माण भी किया गया. लेकिन भाजपा सरकार ने शासनादेश तक जारी नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद दौलाघाट में चल रही आईटीआई को बंद कर दिया है और सोमेश्वर की आईटीआई में 4 ट्रेड की जगह केवल 2 ट्रेड चल रहे हैं और संस्थान बंद होने के कगार पर है.

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को बताया चुनावी झुनझुना

पढ़ें-कांग्रेसी बागियों के अपमान पर हरक ने खोला मोर्चा, BJP को दी खामियाजा भुगतने की चेतावनी

उन्होंने आगे कहा कि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम और स्वर्गीय जीना के पैतृक गांव सुनोली की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. उनकी जयंती को राजकीय पर्व के तौर पर मनाने की घोषणा भाजपा नेता 3 बार कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details