76 सालों में पहली बार फयाटनौला गांव पहुंचा प्रशासनिक अमला अल्मोड़ा: ताड़ीखेत ब्लॉक के फयाटनौला गांव में आजादी के 76 सालों में पहली बार प्रशासनिक अमला पहुंचा. पहली बार प्रशासनिक अमले को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आये. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने दिल खोलकर अपनी बातें रखी. साथ ही अधिकारियों को यहां की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया. ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की.
बता दें ताड़ीखेत ब्लॉक के फयाटनौला गांव में पहली बार बहुउद्देश्यीय शिविर के आयोजन अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंचे. इस दौरान गुलदार के आतंक से परेशान लोगों ने सर्वप्रथम वन विभाग को घेरा. ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग जोरशोर से उठाई. वहीं पेयजल, सड़क समस्याओं को दूर करने की भी मांग की.
पढे़ं-केदारनाथ में स्थापित की गई विशाल ओम की प्रतिमा
राजेंद्र सिंह मावड़ी ने उठाया नरभक्षी गुलदार का मामला: शिविर में सर्वप्रथम संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने गुलदार के हमले में मारे गए जगदीश चन्द्र असनोड़ा की मौत पर शोक जताया. इसके बाद शिविर में गांव के वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र सिंह मावड़ी ने नरभक्षी गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की. उन्होंने कहा कि वन विभाग ने बारह दिन के बाद भी अभी तक न तो गुलदार को पकड़ा है और न ही उसे मारने के आदेश जारी किए है. राजेंद्र मावड़ी ने बताया कि क्षेत्र में चार गुलदार इधर उधर देखे जा रहे हैं. जिससे बच्चे स्कूल जाने एवं महिलाएं खेतों में जाने से डर रही हैं.
इस दौरान लोनिवि के अधिकारियों ने बताया चमड़खान-सेलापानी मोटर मार्ग की पांच किलोमीटर रोड अपने अंतिम चरण में है. तीन किलोमीटर के सर्वे का काम चल रहा है. जिस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने अधिकारियों को एक महीने में सर्वे व इस्टीमेट पूरा करने के निर्देश दिए.
पढे़ं-उत्तराखंड में अवैध धार्मिक निर्माण पर एक्शन, 334 मजारों के साथ 33 मंदिरों पर भी चला बुलडोजर
भैरव दत्त ने उठाई पानी की समस्या: शिविर में बीएसएफ से सेवानिवृत्त भैरव दत्त असनोड़ा ने पीने के पानी की समस्या को उठाया. उन्होंने बताया गांव में जल संग्रहण को टंकी बनाने के लिए ब्लॉक की ओर से धन आवंटित होने के बाद भी अभी तक टंकी नहीं बनी. जिस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट के पूछे जाने पर सचिव ने जल्दी टंकी बनाने का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री की ग्राम विकासोन्मुखी योजना हर-घर नल, हर-घर जल के को लागू नहीं होने की शिकायत पर क्षेपंस ने टेडर हो जाने की बात कहते हुए योजना के तहत जल्द नल व जल लग लाने की बात कही. इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने जल निगम को 15 दिनों के अंदर जलापूर्ति करने के निर्देश दिए. शिविर में अनेक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई.
व्यवसायी विपिन मावड़ी ने भेंट किया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर: वहीं दिल्ली एनसीआर के व्यापारी एवं गांव के मूल निवासी विपिन सिंह मावड़ी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत को एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट किया. शिविर में देवेंद्र सिंह मावड़ी, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रमिला देवी, क्षेपंस गणेश राम आर्या, ग्राम प्रधान नौगांव पंकज बिष्ट, लोनिवि की सुकृति राठौड़, जल निगम के जेई सुभाष कुमार, जल संस्थान के जेई जय सिंह तोमर, ऊर्जा विभाग के अरुण कुमार, प्रियंका कबडाल, सचिव जगदीश कृशाली, पटवारी विपुल चौहान, ग्राम विकास अधिकारी धरम सिंह सहित भूमि संरक्षण, वन विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.