उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौरासी के जंगलों में धधकी आग, मौके पर नहीं पहुंचा वन विभाग - damage to wild animals

चौखुटिया के जौरासी में भी आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे काफी सारी वन संपदा को नुकसान हुआ है. वहीं वन विभाग से कोई भी अधिकारी और कर्मी मौके पर नहीं पंहुचे.

जौरासी से सटे जंगल में अचानक लगी आग.

By

Published : May 13, 2019, 8:44 AM IST

चौखुटिया:रविवार रात जौरासी से सटे जंगल में आग की लपटें देखी गईं. कुछ ही देर में आग ने पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन आग बुझाने के लिए मौके पर वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंच पाया.

आपको बता दें कि जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. पूरे कुमाऊं क्षेत्र में सैकड़ों हेक्टेयर वन संपदा आग से नष्ट हो गई है. साथ ही वन्य जीवों को भी नुकसान हो रहा है. वहीं वन विभाग की लाख मुस्तैदी के बाद भी आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.

ये भी पढ़े:मैदानी जिलों में नहीं थम रहा 'मौत का तांडव', चौंकाने वाले हैं सड़क दुर्घटनाओं ये आंकड़े

इसी क्रम में चौखुटिया के जौरासी में भी आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे काफी सारी वन संपदा को नुकसान हुआ है. वहीं वन विभाग से कोई भी अधिकारी और कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. जिससे वन विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details