सोमेश्वर:एकल अभियान अंचल अल्मोड़ा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सोमेश्वर में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आजाद-हिंद फौज के पारिवारिक सदस्यों, भूतपूर्व सैनिकों और सैन्य वीरांगनाओं को देश सेवा के लिए सम्मानित किया गया. क्षेत्र के 102 वर्षीय बुजुर्ग संगीतकार मोहन लाल उस्ताद को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम संचालन शारदा भाकुनी और अंचल अल्मोड़ा समिति उपाध्यक्ष भूपेंद्र रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. सम्मान समारोह में उपस्थित सैन्य परिवारों के सदस्यों और पूर्व सैनिकों के साथ ही सेवारत सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जबकि सम्मानित सैनिकों व उनके परिजनों ने सम्मान के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया.