अल्मोड़ा:पहाड़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा से हेली सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड का पूर्व में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम ने निरीक्षण किया है. डीजीसीए की टीम ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि अल्मोड़ा से जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.
अल्मोड़ा सदर एसडीएम गोपाल चौहान ने बताया कि डीजीसीए की टीम ने अल्मोड़ा के टाटिक स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया है. यहां पर मौजूद स्टाफ को ट्रेंड किया गया है. डीजीसीए के अंतिम निर्णय के बाद ही यहां से हवाई सेवा शुरू करने की स्वीकृति मिलेगी.