उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में नशेड़ी ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग - नशेड़ी ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

अल्मोड़ा में शराब के नशे में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद सुबूत मिटाने के लिए पत्नी की लाश को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

almora
अल्मोड़ा

By

Published : Sep 14, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 3:19 PM IST

अल्मोड़ा:डीनापानी क्षेत्र में एक नशेड़ी ने नशे में अपनी पत्नी को लात घूसों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, शराबी ने पत्नी की हत्या करने के बाद सुबूत मिटाने के लिए लाश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मंगलवार सुबह पुलिस को डीनापानी क्षेत्र के मटेना गांव में शोभा देवी (27 वर्ष) पत्नी किशन सिंह (28 वर्ष) की संदिग्ध मौत की सूचना मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव जली हालत में घर की रसोई से बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सोमवार रात शोभा का पति किशन सिंह शराब के नशे में घर आया. उसने अपनी पत्नी को पीटा था. पुलिस ने शोभा के पति किशन सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो किशन ने हत्या करने और सुबूत मिटाने की बात कबूली. कोतवाल के मुताबिक आरोपी किशन ने बताया कि सोमवार रात उसने पत्नी शोभा को काफी पीटा. दीवार पर उसका सिर कई बार पटका, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में एक युवक और युवती ने लगाई फांसी, पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए शोभा को किचन में ले जाकर उसके शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद सुबह पुलिस को सूचना दी और खुद अनजान बन गया. उसने सिलेंडर फटने से लगी आग में पत्नी ने जलने की बात बताई. पुलिस ने जांच में पाया कि महिला के शव पर चोट के काफी निशान थे. बताया जा रहा है कि शराब पीकर अक्सर किशन अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था.

बता दें कि शोभा और किशन की शादी को केवल 14 महीने ही हुए थे. उनकी चार महीने की बेटी है, जिसको पुलिस ने बाल कल्याण समिति के सौंप दिया है. किशन दिल्ली में नौकरी करता था, वो 15 दिन पहले ही दिल्ली से आया था.

Last Updated : Sep 15, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details