अल्मोड़ा: जिला सहकारी बैंक में 48 वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वित्त वर्ष 2017-18 के आय-व्यय का लेखा जोखा पेश किया गया. वहीं, वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक में अनुमानित आय 55 करोड़ 86 लाख 44 हजार रुपये पहुंच गई है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बैंक की आय में 2 करोड़ 64 लाख 13 हजार का मुनाफा हुआ है. बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में 15 गुना लगभग 838 करोड़ आय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है.
कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में सरकार के कार्यों से गांवों और किसानों को काफी फायदा पहुंच रहा है. साथ ही सहकारिता का मतलब स्वालम्बी, मितव्ययी और परस्पर सहयोग है. प्रदेश के अंदर सहकारिता को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. इसके साथ ही किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए सहकारिता के माध्यम से ऋण दिया जा रहा है.