अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा के उपाध्यक्ष और बीजेपी विधायक रघुनाथ सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा उनके स्टॉफ व परिवार के 5 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चौहान को होम आइसोलेशन में रखा गया है. चौहान के जन सम्पर्क अधिकारी सुरेश भट्ट ने बताया कि रघुनाथ सिंह चौहान ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों और स्टॉफ का भी टेस्ट कराया गया था, वे भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष होम आइसोलेट हो चुके हैं.
पढ़ें-पीएम जन औषधी केंद्र में मिली एक्सपायरी दवाईयां, निगरानी टीम ने जताई नाराजगी
वहीं, बीती दिन केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. देहरादून के दून हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. विधायक रावत ने 23 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग में अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट बीते बुधवार को आई थी. इसके बाद वे दून हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे. फिलहाल, उनकी स्थिति सामान्य है.
विधायक रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है कि जिसमें उन्होंने कहा है कि जो लोग बीते 5 दिनों में उनके संपर्क में आए वे अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवा ले. हालांकि, वे पूरी तरह स्वस्थ है. उनका ऑक्सीजन लेवल 97 है. उनको कोई इंफेक्शन भी नहीं है.