उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः व्यापार मंडल के चुनावों में धांधली का आरोप, हारे प्रत्याशी ने की रिकाउंटिंग की मांग - अल्मोड़ा न्यूज

अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपेश चंद्र जोशी को 7 मतों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद दीपेश चंद्र जोशी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव समिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

candidate demands recounting
प्रत्याशी दीपेश चंद्र जोशी

By

Published : Jan 8, 2020, 1:55 PM IST

अल्मोड़ाःनगर व्यापार मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही कई सवाल खड़े किए हैं. अध्यक्ष पद पर 7 मतों से हार चुके प्रत्याशी दीपेश चंद जोशी ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए फिर से मतगणना किए जाने की मांग की है. वहीं, पुनर्मतगणना न होने पर उन्होंने कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है.

जानकारी देते हारे प्रत्याशी दीपेश चंद जोशी.

बता दें कि, बीते 5 जनवरी को अल्मोड़ा में नगर व्यापार मंडल का चुनाव हुआ था. जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपेश चंद्र जोशी को 7 मतों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद दीपेश चंद्र जोशी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव समिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दीपेश जोशी का कहना है कि नगर व्यापार मंडल के मतदान में गड़बड़ी की गई है. इस कारण उन्हें महज 7 वोट से हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ेंःस्वच्छ भारत अभियान को लग रहा पलीता, अमलावा नदी में धड़ल्ले से फेंका जा रहा कूड़ा

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान खत्म होने के बाद चुनाव समिति ने डाले गए मतपत्रों की बुधवार को घोषणा नहीं की गई. साथ आरोप लगाया कि मतगणना शुरू होने पर नगर व्यापार मंडल के पूर्व पदाधिकारी ने खुद मतपत्रों से छेड़छाड़ की. जबकि, मतदान शुरू होने पर कुछ बूथों पर मोहर उपलब्ध नहीं थी. जिस कारण कुछ व्यापारी ने अपना मतदान अंगूठा लगाकर किया, लेकिन चुनाव प्रबंधन समिति ने उन मतदाताओं के मत अवैध घोषित कर दिए.

उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी और जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा से पुनर्मतगणना कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि मामले में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल समिति के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा से मिलकर भी उन्होंने फिर से मतगणना की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःवन विभाग का नया कारनामा, बर्फ से ढके इलाके में सड़क मरम्मत के लिए जारी कर दिया टेंडर

जिसके बाद मतगणना कराए जाने के आदेश जिला व्यापार व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को दिए हैं, लेकिन जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारी पुनर्मतगणना करने से बच रहे हैं. वहीं, उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द पुनर्मतगणना नहीं की गई तो वे कोर्ट की शरण में जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details