अल्मोड़ा: जिले के भतरौजखान में एंबुलेंस से गांजे की तस्करी करने वाला एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 2 क्विंटल 18 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत 32 लाख से अधिक बताई जा रही है. तस्कर गांजे को अल्मोड़ा से काशीपुर लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहान बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक एंबुलेंस MP-17 G 3387 मरचूला की तरफ से हूटर बजाते हुए आती दिखाई दी. जिसका चालक बैरियर से तेजी से निकलने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस टीम ने एंबुलेंस को रोका और मरीज के बारे में पूछा तो चालक द्वारा इमरजेंसी में मरीज को रामनगर ले जाने की बात कही. पुलिस ने एंबुलेंस की खिड़की से अंदर झांककर देखा तो कोई मरीज मौजूद नहीं था. इसके बाद पुलिस को शक होने पर एंबुलेंस की चेकिंग की गई.
16 कट्टों में भरा था गांजा: इस दौरान चालक के साथ आगे बैठा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस को चेकिंग के दौरान एंबुलेंस से 16 कट्टों में भरा गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस चालक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. चालक ने अपना नाम रोशन कुमारा पुत्र चमल लाल निवासी स्यून्सी, थलीसैंण, जिला पौड़ी बताया. पुलिस ने एंबुलेंस को सीज करते हुए चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंःघर में घुसकर युवती के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार, देहरादून में होटल व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
काशीपुर की जानी थी सप्लाई: थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि वह एक एनजीओ की सचल चिकित्सा वाहन एम्बुलेंस में ड्राइवर है. फरार व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र है जो मेरे गांव का ही रहने वाला है. चालक ने बताया कि गांजा उन्हें सराईखेत, अल्मोड़ा में एक व्यक्ति ने दिया जिसे काशीपुर पहुंचाना था. इसके एवज में हमें हजारों रुपए मिले हैं. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी धर्मेंद्र की तलाश की जा रही है. बरामद गांजा की कीमत 32 लाख, 72 हजार, 925 रुपये है.