उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैन्य चिकित्सालय में कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान - Brigadier GS Rathore

अल्मोड़ा के रानी खेत स्थित सैन्य चिकित्सालय में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के कमांडेट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सेना के चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया.

etv bharat
सैन्य चिकित्सालय

By

Published : May 3, 2020, 6:48 PM IST

रानीखेत : कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन पर जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं को सैन्य चिकित्सालय में सम्मानित किया गया. कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के कमांडेट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सेना के चिकित्सकों, स्टॉफ कर्मियों, छावनी परिषद के पर्यावरण मित्रों तथा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में केआरसी बैंड ने भी देश भक्ति गीतों की धुनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर कोरोना वॉरियर्स का मनोबल व सम्मान बढ़ाया. इस दौरान 250 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया.

ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. कोरोना वीर अपने परिवार की चिंता किए बिना अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों से भी आगे आकर कोरोना वीरों का सम्मान करने की बात कही. ताकि कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ सके.

सैन्य चिकित्सालय में कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

ये भी पढ़ें:सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम

बता दें कि रविवार को देश भर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरीके से पालन किया गया. कमांडेंट जीएस राठौर ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सेना पूरी तरह तैयार है. कार्यक्रम में मौजूद सैनिक अधिकारियों ने तालियां बजाकर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details