जागेश्वरः कुमाऊं मंडल विकास निगम के विश्रामगृह दन्यां में कार्यरत कुक गोपाल रामदास की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई.उसका शव उसी के कमरे में बरामद हुआ. जिसके कुछ देर बाद वहां सनसनी फैल गई. प्रबंधक लक्ष्मीदत्त पाण्डेय ने परिजनों को और पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दन्यां थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है. गोपाल रामदास का घर जागेश्वर धाम में है. गोपाल रामदास की अचानक मृत्यु से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.