अल्मोड़ा: शहर में पेयजल संकट को दूर करने के लिए कोसी बैराज में 11 करोड़ की लागत से इंटेकवेल का निर्माण किया गया था. वहीं, इंटेकवेल निर्माण में खामियों के चलते आज भी नगर में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. जिसके लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने कोसी बैराज पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इंटेकवेल की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने बताया कि बीते कई सालों से लगातार जिले में पेयजल की किल्लत बनी हुई है. जिसको देखते हुए वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा इंटेकवेल का निर्माण कराया गया. लेकिन इंटेकवेल बनने के बाद भी जिले में पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है.
सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने कहा कि अल्मोड़ा की जनता लगातार पेयजल की समस्या से जूझ रही है. जबकि, भाजपा सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि जनता का करोड़ो रुपया फूंककर कोसी बैराज में वर्तमान सरकार द्वारा इंटकवेल का निर्माण कराया गया.
ये भी पढ़ें:चौबटिया के जंगल में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का कंकाल
वहीं, जनता अभी भी लगातार पेयजल की समस्या से जूझ रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार लंबे समय से इंटकवेल निर्माण की एसआईटी जांच की मांग कर रही है, परंतु इंटकवेल की जांच प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं करवायी जा रही है.