अल्मोड़ा: अवैध खनन के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. महिला कांंग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड की मीडिया कोऑर्डिनेटर आकांक्षा ओला ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर धामी सरकार को खनन प्रेमी करार देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में एक वर्ष भी उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार अपने खनन राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई. क्योंकि, प्रदेश में मुख्यमंत्री के संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है.
आकांक्षा ओला ने कहा कि 2021 की खनन नीति के तहत समतलीकरण के नाम पर प्राइवेट लोगों को बिना टेंडर जारी किए खनन के पट्टे आवंटित कर दिए गए. जिसे हाईकोर्ट ने भी असंवैधानिक माना है और तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा सरकार ने इसके लिए भारत सरकार की अनुमति भी नहीं ली, जिसे लेना आवश्यक होता है.