भाजपा सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक अल्मोड़ा/हल्द्वानी: कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिस पर राज्य के लोगों को गर्व हो सके. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने इस एक वर्ष के कार्यकाल में जनता को गुमराह करने, महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बढ़ावा देने के अलावा कोई और काम नहीं किया.
भ्रष्टाचार एवं आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप: राज्य की भाजपा सरकार के कई विभागों में हुए भर्ती घोटालों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार इस एक वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार में डूबी रही है. वहीं अंकिता हत्याकांड में आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भी भाजपा पर लगाया. विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा का एक वर्ष विफलताओं का वर्ष है. झूठ का पुलिंदा है व आंकड़ों का हेर फेर है. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की कथनी व करनी को समझ चुकी है. वह आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देगी.
गिनाया बेरोजगारी का आंकड़ा: तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा में ही वर्तमान में 72,338 बेरोजगार पंजीकृत हैं, जो बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार रोजगार के संसाधन, नियुक्ति के संसाधन, बैंक की भर्ती हो या सामान्य भर्ती जो विभागों में है उसे नहीं खोल रही है. वहीं स्वरोजगार के संबंध में भी कोई कार्य नहीं कर रही है. साथ ही प्रदेश में निर्माण संबंधी कार्यों में खुले आम हो रही कमीशनखोरी को रोकने में नाकामयाब रही है. प्रदेश में खनन माफिया हावी है. इसमें हो रहे भ्रष्टाचार के कारण सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व की हानि हो रही है.
पढ़ें: BJP Yuva Morcha ने नकल विरोधी कानून लागू करने पर चलाया हस्ताक्षर अभियान, गिनाईं खूबियां
इस वर्ष जो सरकार ने बजट जारी किया है, वह भी विकास करने वाला नहीं है. पानी, बिजली के दामों में लागत वृद्धि कर सरकार जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है. वहीं भाजपा पर सनातन धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी कांग्रेस के द्वारा लगाया गया.
हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन:हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहा के पास बुध पार्क में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के 1 साल के कार्यकाल को विफल बताते हुए धामी सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा. हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सरकार अंकिता हत्याकांड का जश्न मना रही है, बेरोजगारों के ऊपर लाठीचार्ज का जश्न मना रही है, या सरकार भर्ती घोटाले का जश्न मना रही है. एक तरफ राज्य में बेरोजगार परेशान है, नियम कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुकी है. दूसरी तरफ सरकार अपने 1 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. हकीकत तो यह है की इस सरकार से आम जनता का मोहभंग हो गया है. मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर जनता से माफी मांगते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.