अल्मोड़ा:उत्तराखंड में वनाधिकार एक्ट लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में गांधी पार्क में धरना दिया. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. धरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली और पानी के बिलों को जलाकर अपना आक्रोश जताया है.
कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड का अधिकांश हिस्सा वनों से घिरा हुआ है. पूर्व में लोग वनों पर ही निर्भर हुआ करते थे. लेकिन बाद में सरकारों द्वारा वन अधिनियम लागू करने के बाद स्थानीय लोगों से वनों के अधिकार छीन लिया गया. जिससे स्थानीय लोगों को जीवन यापन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को उनके हक-हकूक वापस दिलाने के लिए ही वनाधिकार आंदोलन शुरू किया गया है. उन्होंने हर परिवार को एक गैस, सिलेंडर मुफ्त देने की मांग की है. उत्तराखंड में भी दिल्ली के तर्ज पर पानी और बिजली मुफ्त मिलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, यहां के युवाओं को भी केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण दिया जाना चाहिए.