अल्मोड़ा:आगामी चुनावों की तैयारियों व बूथों को मजबूत करने को लेकर अल्मोड़ा में आज कांग्रेस ने सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठक की. इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी हेमंत बगडवाल, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला कांंग्रेस कमेटी के सभी 11 ब्लॉक अध्यक्षों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बूथ कमेटियों एवं संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
इस दौरान कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी हेमंत बगडवाल ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से बूथ कमेटियों के शीघ्र गठन करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से फरवरी माह तक हर हाल में सभी बूथ कमेटियों के गठन की उम्मीद की और जिला कांंग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांंग्रेस कमेटी तथा पीसीसी सदस्यों से इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने की अपील की.