उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी चुनावों को लेकर अल्मोड़ा में हुई कांग्रेस की बैठक - almora congress news

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और पार्टी को मजबूत करने को लेकर अल्मोड़ा में कांग्रेस ने संगठनात्मक बैठक की.

almora news
almora news

By

Published : Jan 31, 2021, 5:21 PM IST

अल्मोड़ा:आगामी चुनावों की तैयारियों व बूथों को मजबूत करने को लेकर अल्मोड़ा में आज कांग्रेस ने सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठक की. इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी हेमंत बगडवाल, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला कांंग्रेस कमेटी के सभी 11 ब्लॉक अध्यक्षों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बूथ कमेटियों एवं संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

इस दौरान कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी हेमंत बगडवाल ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से बूथ कमेटियों के शीघ्र गठन करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से फरवरी माह तक हर हाल में सभी बूथ कमेटियों के गठन की उम्मीद की और जिला कांंग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांंग्रेस कमेटी तथा पीसीसी सदस्यों से इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने रखा मौन व्रत, कलाकारों और पत्रकारों को आर्थिक मदद देने की मांग

वहीं, बैठक में जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांंग्रेस पार्टी द्वारा वर्तमान में संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सबको प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर कांंग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की आवश्यकता है.

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभाओं से पार्टी प्रत्याशी का चेहरा जल्द घोषित करने की मांग की. इस अवसर पर गीता मेहरा को महिला नगर कांंग्रेस कमेटी का कार्यकारी नगर अध्यक्ष भी घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details