अल्मोड़ाः शहर में कांग्रेस पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई. बैठक में विविध मुद्दों पर राज्य सरकार को कांग्रेसियों ने आड़े हाथों लिया. कांग्रेसियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने, राजकीय महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने और कांग्रेस द्वारा स्वीकृत किए गए महिला पॉलिटेक्निक की कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई.
बैठक में पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा शासन में विकास कार्य ठप हैं. जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है. वक्ताओं का कहना था कि जिस प्रदेश में विधायक ठेकेदार बन गए हों उस प्रदेश का भविष्य आखिर क्या होगा.