उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर किया हमला, कहा-विकास कार्य ठप पड़े - चौखुटिया न्यूज

कांग्रेस पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेसियों का हमला

By

Published : Aug 18, 2019, 11:51 PM IST

अल्मोड़ाः शहर में कांग्रेस पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई. बैठक में विविध मुद्दों पर राज्य सरकार को कांग्रेसियों ने आड़े हाथों लिया. कांग्रेसियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने, राजकीय महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने और कांग्रेस द्वारा स्वीकृत किए गए महिला पॉलिटेक्निक की कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई.

बैठक में पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा शासन में विकास कार्य ठप हैं. जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है. वक्ताओं का कहना था कि जिस प्रदेश में विधायक ठेकेदार बन गए हों उस प्रदेश का भविष्य आखिर क्या होगा.

यह भी पढ़ेंःबरसाती नाले के तेज बहाव में बही दिल्ली के पर्यटकों की कार, 2 महिलाओं की मौत, 1 लापता

इससे पहले पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. बैठक में पीसीसी सदस्य गणेश काण्डपाल, वर्तमान प्रमुख विशनराम, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, बाला दत्त तिवारी , महेश लाल वर्मा ,जीवन नेगी आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details