उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 23, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:03 AM IST

ETV Bharat / state

आपदा से निपटने की तैयारी, कैंप में महिलाओं को दी गई रेस्क्यू करने की ट्रेनिंग

सोमेश्वर के पच्चीसी गांव और राउमा विद्यालय में पांच दिवसीय ग्राम आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है. इस दौरान मॉक ड्रिल कर महिला मंगल दलों को आपदा के दौरान बचाव के गुर सिखाए गए.

someshwar
पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

सोमेश्वर: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अल्मोड़ा और नवप्रभात सामाजिक एवं पर्यावरण विकास समिति सोमेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय ग्राम आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में पच्चीसी गांव की महिलाओं को आपदा की स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी गई.

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन.

बता दें कि पच्चीसी गांव और राउमा विद्यालय में पांच दिवसीय ग्राम आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें महिला मंगल दलों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकम्प, बादल फटने और भूस्खलन के समय खुद के साथ ही दूसरों की जान बचाने के गुर सिखाए गए. वहीं, समापन कार्यक्रम के दौरान युवक और युवतियों को मॉक ड्रिल के दौरान घायल गांठ बांधना और घायल को अस्पताल ले जाने का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें सभी ने शानदार प्रदर्शन कर आपदा के समय जान-माल को बचाने के तौर-तरीके सीखे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: कश्मीर में शहीद हुए चंपावत के लाल को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, नव प्रभात विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश नेगी ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, रेस्क्यू और सीपीआर जैसे तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया. नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा विजन 2020 के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ युवाओं को लेना चाहिए.

Last Updated : Jan 23, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details