उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जागेश्वर धाम में सीएम धामी ने किया योग, अल्मोड़ा को दी करोड़ों की सौगात - जागेश्वर धाम में सीएम धामी ने किया योग

सीएम धामी आज अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे. यहां सीएम धामी ने राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात की. साथ ही सीएम धामी ने आज 32 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 20 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया.

Almora Jageshwar Dham
जागेश्वर धाम में सीएम धामी ने किया योग

By

Published : Jun 21, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 5:32 PM IST

जागेश्वर धाम में सीएम धामी ने किया योग

अल्मोड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर पहुंच कर योग किया. कुमाऊं के जागेश्वर मंदिर सहित मानस खंड के 15 मंदिरों में पर्यटन को बढ़ाने और जागेश्वर को धाम के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जागेश्वर मंदिर में राज्य स्तरीय योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया.

राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. योग हमें गति देकर उन्नति की ओर ले जाने का कार्य करता है. योग नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाता है. उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री वॉशिंगटन में योग कर हम सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आज सभी भारतवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

पढ़ें-International Yoga Day 2023: सीएम धामी ने बाबा रामदेव संग किया योग, नशे के खिलाफ दिलाई शपथ, उत्तराखंड में होगी ग्लोबल समिट

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनकी उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा 2014 के बाद सनातन के लिए कार्य किया गया, जबकि इससे पहले की सरकार ने सनातन के विरोध में काम किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 32 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 20 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. मंच से सीएम धामी ने जागेश्वर विधानसभा में लमगड़ा में तहसील भवन का निर्माण, वृद्ध जागेश्वर-कोटेश्वर मोटर मार्ग का डामरीकरण, डांगी -बमन सुआल मोटर मार्ग का डामरीकरण, राजकीय कन्या विद्यालय का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर रखे जाने की घोषणा भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

Last Updated : Jun 21, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details