उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 साल के बच्चे के गले में फंसे दो सिक्के, आफत में आई जान - child swallows coins

चनौदा न्याय पंचायत के बूंगा ग्राम के 5 साल के बालक ने अनजाने में एक रुपए और पांच रुपए के दो सिक्के निगल लिए थे. जिसे बिना ऑपरेशन के डॉक्टरों ने निकाल लिया है.

गर्व डाइग्नोस्टिक सेंटर न्यूज बालक ने सिक्के निगले
5 वर्षीय राहुल भाकुनी अपने पिता कमल सिंह भाकुनी के साथ

By

Published : Dec 17, 2019, 11:40 PM IST

सोमेश्वर: बच्चों को अक्सर सिक्कों से खेलते और उन्हें मुंह में डालते देखा जाता है. जो कभी कभी बड़ी मुसीबत बन जाता है. ऐसा ही एक वाकया सोमेश्वर में 5 साल के राहुल भाकुनी के साथ हुआ. उसने दो सिक्के निगल लिए और दोनों सिक्के उसके गले में अटक गये. चिकित्सकों ने सफलता के साथ दोनों सिक्कों को बाहर निकाल कर बच्चे की जान बचा ली है. बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है.

5 वर्षीय बच्चे के गले में फंसे दो सिक्के.

ये भी पढ़े:मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर करवाया विरोध दर्ज, ये है पूरा मामला

मला चनौदा के ग्राम बूंगा का है जहां 5 वर्षीय राहुल भाकुनी पुत्र कमल सिंह भाकुनी ने बीती रोज घर में एक रुपए और पांच रुपये के कुल दो सिक्के मुंह में डाले जो अचानक उससे निगल लिए. परिजनों के अनुसार राहुल को जब परेशानी होने लगी तो उससे पूछने पर पता चला कि उसके दोनों सिक्के गले मे अटक गये. फिलहाल बिना ऑपरेशन के बच्चे के गले से दोनों सिक्के निकाल लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details