उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, एक की मौके पर ही मौत - accident

हल्द्वानी-सोमेश्वर हाईवे पर तीर्थयात्रियों की कार खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सोमेश्वर

By

Published : Sep 24, 2019, 11:04 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 11:10 AM IST

सोमेश्वर:बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार हल्द्वानी-सोमेश्वर हाईवे पर गहरी खाई में पलट गई. हादसे में एक तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं. हादसा वीरान पर जगह होने के कारण घायलों को करीब 2 घंटे तक कोई मदद नहीं मिल पाई. हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है.

बता दें, बीती रात करीब 3 बजे पथरिया और ग्वालाकोट के बीच में एक ऑल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में पलट गई. हादसे में 23 वर्षीय नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. सोमेश्वर पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने सभी को सुबह लगभग 5 बजे रेस्क्यू कर लिया. बताया जा रहा है कार में 2 महिलाओं समेत कुल चार लोग सवार थे. रात होने के कारण घायलों को करीब 2 घंटे तक कोई मदद नहीं मिल सकी.

200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

सोमेश्वर पुलिस और एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से अल्मोड़ा अस्पताल भेज दिया. सभी यात्री बिहार के कैमूर दुधौरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

घायलों का विवरण

  1. रमेश पटेल पुत्र मुखलाल सिंह (36)
  2. नीतू देवी पत्नी रमेश पटेल (30)
  3. सुमित्रा देवी पत्नी शिव परसन सिंह (65)
Last Updated : Sep 24, 2019, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details