अल्मोड़ा:जिले के सल्ट क्षेत्र में एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जाने से बाल बाल बच गयी. 18 यात्रियों को ले जा रही यह बस अनियंत्रित होकर खाई में ही पलट गई. गनीमत रही कि कुछ दूरी तक नीचे जाने पर एक पेड़ की आड़ में बस अटक गई. इस कारण बस गहरी खाई में गिरने से बच गयी. इस हादसे में बस में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
डोटियाल में यात्रियों ने भोजन किया: प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श बस सेवा रोज की तरह सोमवार को रामनगर से सराइखेत के लिए जा रही थी. रामनगर रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोटियाल मौलेखाल रोड पर बस दोपहर करीब दो बजे डोटियाल चौराहे पर पहुंची. चालक परिचालक के साथ ही सभी सवारियों ने आधा घंटा तक दिन का भोजन किया.
डोटियाल से 100 मीटर दूर हुआ हादसा: इसके बाद करीब सौ मीटर दूर डोटियाल क्षेत्र में चलती बस का अचानक कमानी पट्टा टूट गया. इससे चालक वाहन पर संतुलन खो बैठा. नतीजतन यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पैराफिट को ध्वस्त कर सीधे खाई की ओर जा गिरी. लगभग 40 मीटर फिसलने के बाद बस चीड़ के पेड़ से टकरा कर खाई तक पहुंचने से पहले ही अटक गयी.