उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: सल्ट में मौत के मुंह से बच निकले 18 बस यात्री, चीड़ के पेड़ ने ऐसे बचा ली जान - अल्मोड़ा बस हादसा

अल्मोड़ा जिले में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. आदर्श बस सर्विस की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. करीब 40 फीट नीचे तक बस लुढ़कती चली गई. 40 फीट की दूरी पर बस चीड़ के पेड़ पर अटक गई. इस तरह बस खाई में गिरने से बच गई और उसमें सवार 18 लोगों की जान बच गई.

Bus accident in Salt
सल्ट में बस हादसा

By

Published : Jan 11, 2022, 7:09 AM IST

अल्मोड़ा:जिले के सल्ट क्षेत्र में एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जाने से बाल बाल बच गयी. 18 यात्रियों को ले जा रही यह बस अनियंत्रित होकर खाई में ही पलट गई. गनीमत रही कि कुछ दूरी तक नीचे जाने पर एक पेड़ की आड़ में बस अटक गई. इस कारण बस गहरी खाई में गिरने से बच गयी. इस हादसे में बस में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
डोटियाल में यात्रियों ने भोजन किया: प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श बस सेवा रोज की तरह सोमवार को रामनगर से सराइखेत के लिए जा रही थी. रामनगर रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोटियाल मौलेखाल रोड पर बस दोपहर करीब दो बजे डोटियाल चौराहे पर पहुंची. चालक परिचालक के साथ ही सभी सवारियों ने आधा घंटा तक दिन का भोजन किया.

डोटियाल से 100 मीटर दूर हुआ हादसा: इसके बाद करीब सौ मीटर दूर डोटियाल क्षेत्र में चलती बस का अचानक कमानी पट्टा टूट गया. इससे चालक वाहन पर संतुलन खो बैठा. नतीजतन यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पैराफिट को ध्वस्त कर सीधे खाई की ओर जा गिरी. लगभग 40 मीटर फिसलने के बाद बस चीड़ के पेड़ से टकरा कर खाई तक पहुंचने से पहले ही अटक गयी.

ये भी पढ़ें: अचानक हरिद्वार पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी तो हैरान रह गई पुलिस, ये था आने का कारण

चीड़ के पेड़ ने बचा ली 18 यात्रियों की जिंदगी: इस इलाके में चीड़ के पेड़ बहुतायत में हैं. बस जैसे ही खाई में गिरने वाली थी, तभी सामने चीड़ का पेड़ था और इस पेड़ ने 18 यात्रियों की जान बचा ली. अल्मोड़ा जिले में हादसे के दौरान यात्रियों में मदद के लिए चीख पुकार मचती रही. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि अब जान कैसे बचेगी.

स्थानीय लोग बने देवदूत: हादसे का पता लगते ही डोटियाल चौराहा कस्बे के लोग दुकानें छोड़ मौके की ओर दौड़ पड़े. बारिश के बीच जान जोखिम में डाल सभी खाई में उतरे. दुर्घनाग्रस्त बस में फंसे एक-एक यात्री को सकुशल बाहर निकाल सड़क पर पहुंचाया गया. इस बस में 18 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details