अल्मोड़ा:नए साल पर प्रेमिका से झगड़ा करके प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है. यहां प्रेमी युगल नैनीताल से अल्मोड़ा नया साल मनाने पहुंचा था.
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल का प्रेमी युगल अल्मोड़ा के शहरफाटक में नया साल का जश्न मनाने पहुंचा था, तभी जश्न के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस आनन-फानन में युवक को लेकर लमगड़ा अस्पताल पहुंची, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.