अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के पातालदेवी स्थित पार्टी कार्यालय में विधानसभा अल्मोड़ा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के संबंध में कार्यशाला की गई. कार्यकर्ताओं को अपने शक्ति केंद्र के बूथों को मजबूत करने के लिए 15 मार्च से पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करने को कहा गया. वहीं प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में भाजयुमो की धन्यवाद धामी कार्यक्रम करने के संबंध में जानकारी दी गई.
योग्य उम्मीदवार का होेगा चयन: कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव सिंह बिष्ट ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि,"राष्ट्रपति अभिभाषण के कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ में किया जाना है. कार्यशाला के विधानसभा क्षेत्र संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने धामी सरकार की ओर से नकल विरोधी अध्यादेश लाने को सही करार दिया. उन्होंने कहा कि इससे जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं में योग्य होगा उनका चयन होने से कोई नहीं रोक पाएगा".
नकल करने पर सजा का प्रावधान: उन्होंने बताया कि इसके तहत 10 करोड़ का अर्थदंड और दस साल की सजा का प्रावधान है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में संगठन की दृष्टि से 31 शक्ति केंद्र हैं तथा 155 बूथ हैं. जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सभी जिले और मंडलों के पदाधिकारियों सहित मोर्चा के अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र के संयोजकों को कार्यों का विभाजन कर जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 15 मार्च को धन्यवाद धामी कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होना है. ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget 2023: आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू
ये सब रहे शामिल: शक्ति केंद्र प्रभारी और जिला-उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी के द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं राष्ट्रपति अभिभाषण पर विस्तार से चर्चा की गई. जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक बूथ में 11 लोगों की समिति का गठन किया जाना है. इस दौरान महिपाल बिष्ट, बीना नयाल, महेश बिष्ट, देवाशीष नेगी, मनोज वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, गोविन्द मटेला, जगत तिवारी, कैलाश गोस्वामी, लीला बोरा, राजन जोशी, विरेंद्र आर्या, राजा खान, सौरभ वर्मा, चंदन बहुगुणा, प्रताप कनवाल, मनीष जोशी, कृष्ण बहादुर, श्याम पांडे आदि मौजूद रहे.