अल्मोड़ा: जिले की कई प्रतिभाएं देश ही नई विदेश में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं. वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आगामी 13 से 18 अक्टूबर तक डेनमार्क में आयोजित होने वाले सुपर 750 डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए युवा शटलर लक्ष्य सेन डेनमार्क के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो चुके हैं. उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में उनके खेल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.
यूनियन गवर्नमेंट व साईं ने मिशन ओलंपिक खेल के तहत लक्ष्य सेन के लिए डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता के बाद भी एक महीने की ट्रेनिंग यूरोप में ही निर्धारित कर रखी है. लक्ष्य सेन सारलोरलक्स ओपन के पिछले वर्ष के विजेता भी हैं.