उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन दिखाएंगे दम, यूरोप में करेंगे ट्रेनिंग - डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता

अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन डेनमार्क में आयोजित होने वाले सुपर 750 डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य के साथ उनके पिता व कोच डीके सेन भी टीम के साथ हैं.

Badminton player Lakshya sen from almora
डेनमार्क बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता प्रतिभाग करेंगे लक्ष्यसेन.

By

Published : Oct 12, 2020, 11:26 AM IST

अल्मोड़ा: जिले की कई प्रतिभाएं देश ही नई विदेश में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं. वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आगामी 13 से 18 अक्टूबर तक डेनमार्क में आयोजित होने वाले सुपर 750 डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए युवा शटलर लक्ष्य सेन डेनमार्क के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो चुके हैं. उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में उनके खेल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.

यूनियन गवर्नमेंट व साईं ने मिशन ओलंपिक खेल के तहत लक्ष्य सेन के लिए डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता के बाद भी एक महीने की ट्रेनिंग यूरोप में ही निर्धारित कर रखी है. लक्ष्य सेन सारलोरलक्स ओपन के पिछले वर्ष के विजेता भी हैं.

यह भी पढे़ं-IPL मैचों में सट्टा लगा रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ्रांस नेशनल बैडमिंटन संघ ने भी लक्ष्य को अपने नेशनल सेंटर में ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया है. इस बीच लक्ष्य अपने डेनिश क्लब के लिए भी कुछ मैच खेलेंगे. वे सात नवंबर तक यूरोप में ही रहेंगे, उनके पिता कोच डीके सेन पूरे समय उनके साथ ही रहेंगे. मनकोटी ने बताया कि कोविड के कारण लंबे समय से वह प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब इस प्रतियोगिता के लिए वह काफी उत्साहित हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details