उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हाथ आए दो नशा तस्कर, अल्मोड़ा में पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक - अल्मोड़ा न्यूज

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 16 लाख रुपए की स्मैक के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अल्मोड़ा पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ी गई है.

almora
almora

By

Published : Jul 24, 2023, 5:14 PM IST

अल्मोड़ा: पुलिस को अल्मोड़ा जिले में बड़ी कामयाबी मिली है. अल्मोड़ा पुलिस ने यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास 162.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है.

अल्मोड़ा एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अल्मोड़ा के बेस तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी उन्होंने शक के आधार पर यूपी नंबर UP22AY5152 की बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोका. बाइक सवार दोनों युवक ने अपना नाम रामपुर निवासी मकसूद अली पुत्र महफूज अली और महबूब अली पुत्र मो. अहमद बताया.
पढ़ें-STF के हत्थे चढ़े 4 वन्यजीव तस्कर, बाघ की खाल और हड्डी बरामद

पुलिस ने जब दोनों की तलाश ली मकसूद अली के पास 135 ग्राम और महबूब अली के पास 27.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसी के साथ दोनों के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिली, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया. पुलिस ने स्मैक तस्करी में इस्तेमाल मोटर साइकिल को भी सीज कर दिया है.

एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि आरोपी इस स्मैक को यूपी के बरेली से सस्ते दामों पर खरीदते थे और अल्मोड़ा व आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचते थे. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को एसएसपी की तरफ से पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस ने बताया कि अल्मोड़ा पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details