उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता के सपनों को मिली उड़ान, डीएम भदौरिया ने गरीब बेटी की पढ़ाई का उठाया खर्च

अंकिता 12वीं में 82 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई थी, लेकिन आगे की पढ़ाई के कारण के लिए उसकी गरीबी आड़े आ रही थी. ऐसे में डीएम नितिन भदौरिया ने उसकी मदद की.

अंकिता आर्या

By

Published : Aug 6, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 10:38 PM IST

अल्मोड़ा: हौसले बुलंद हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं. यह साबित किया है अल्मोड़ा के दूरस्थ गांव नैनोली की अंकिता आर्या ने. पत्थर तोड़कर गुजर बसर करने वाले की बेटी के आगे की पढ़ाई के लिए जब गरीबी आड़े आयी तो वह अपनी फरियाद लेकर डीएम के दरवाजे तक पहुंच गई. अंकिता की पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए जिलाधिकारी ने खुद के खर्चे से कॉलेज में न केवल उसका एडमिशन करवाया, बल्कि हॉस्टल में रहने की व्यवस्था कर आगे की पूरी पढ़ाई का खर्चा खुद वहन करने का भरोसा दिया.

अंकिता के सपनों को मिली उड़ान.

अंकिता आर्य के घर की स्थिति बहुत खराब है. घर चलाने के लिए पिता पत्थर तोड़ते है. इस गरीबों को अंकिता ने पढ़ाई के आड़े नहीं आना दिया और मन लगाकर पढ़ाई की. इसी मेहनत के बल पर अंकिता 12वीं में 82 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई थी.

पढ़ें- लेक सिटी के रूप में विकसित होगा उत्तरकाशी, पर्यटन विभाग को भेजा गया ₹15 करोड़ का प्रस्ताव

तीन भाई बहनों में अंकिता सबसे बड़ी है. अंकिता ने अपनी पढ़ाई के साथ घर की सभी जिम्मेदारी भी सभाली है. क्योंकि, अंकिता की मां काफी बीमार रहती है. अंकिता को घर से स्कूल जाने के लिए पहाड़ जैसी चढ़ाई चढ़कर करीब 6 किमी पैदल चलना पड़ता था. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अंकित अब आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही है. उच्च शिक्षा प्राप्त करना उसके लिए असंभव हो गया, लेकिन गरीबी उसका हौसला नहीं तोड़ पाई और उसने हिम्मत नहीं हारी.

अपनी समस्या को लेकर अंकिता कुछ दिनों पहले डीएम नितिन भदौरिया के पास गई और उन्हें अपनी परेशानी बताई. अंकिता की हिम्मत और पढ़ाई में उसकी रुची को देखकर डीएम भदौरिया काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उसकी मदद की.

डीएम भदौरिया ने अंकिता का अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस में न केवल एडमिशन कराया, बल्कि तीन साल के हॉस्टल की फीस भी उन्होंने खुद अपनी जेब से दी. इतना ही नहीं उन्होंने आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की आश्वासन भी अंकिता को दिया.

पढ़ें- CM के पास ज्यादा विभाग होने पर इंदिरा हृदयेश ने साधा निशाना, कहा- दिखाई दे रहा भ्रष्टाचार

अंकिता बताती है कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आगे की पढ़ाई करना उसके लिए काफी मुश्किल हो गया था, लेकिन जिलाधिकारी की मदद से यह संभव हो पाया. वह कहती है कि जिलाधिकारी ने उनसे अधिकारी बनने को कहा है. वो पीसीएस अधिकारी बनकर उनके इस उपकार को चुकाएंगी.

अंकिता का कहना है कि उसके घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि शाम का चूल्हा जलाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अल्मोड़ा डिग्री कॉलेज में उनको एडमिशन मिलना किसी सपने से कम नहीं है. अपने एडमिशन से गदगद अंकिता कहती है कि जिलाधिकारी ने उन्हें कभी भी कोई समस्या होने पर तुरंत उन्हें फोन करने को कहा है.

Last Updated : Aug 6, 2019, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details