उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - Employee died in suspicious condition

रानीखेत स्थित एसडीएम कार्यालय के तिराहे के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला अधेड़ का शव

By

Published : Oct 5, 2020, 4:13 PM IST

रानीखेत: क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय के समीप तिराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, एसडीएम कार्यालय के पास तिराहे पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. शव की शिनाख्त बाड़ी गांव द्वाराहाट निवासी जगदीश चंद्र भट्ट (53) पुत्र शंकर दत्त भट्ट के रूप में हुई. मृतक आर्मी सप्लाई डिपो में कार्यरत था, हालांकि कुछ समय से अनुपस्थित चल रहा था. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गए हैं. मृतक की पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है.

ये भी पढ़ें :लोक गायक आनंद बल्लभ भट्ट की मदद के लिए आगे आए व्यापारी और समाजसेवी, जुटाई धनराशि

पुलिस ने आंशका जताई है कि मृतक जगदीश की मौत नशे के चलते गिरने या फिर रात्रि में ठंड में रहने से हुई है. हालांकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details