उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / elections

काशीपुर में जमकर गरजे सीएम योगी, कहा- कांग्रेस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा - राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि आज राहुल गांधी वायनाड से नामांकन कर रहे हैं और वहां भी कांग्रेस का मुस्लिम लीग से गठबंधन है. ये देश को कहां ले जाएगा ये चिंता का विषय है. कांग्रेस पार्टी देश के लिए खतरा बनती जा रही है.

काशीपुर में जमकर गरजे सीएम योगी.

By

Published : Apr 4, 2019, 1:52 PM IST

काशीपुर:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड दौरे पर है. आज करीब 12.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को संकट में डालने का काम कर रही है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.

काशीपुर में जमकर गरजे सीएम योगी.


काशीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के कारण ही देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन हुआ था. इसके लिए मुस्लिम लीग व कांग्रेस का गठजोड़ जिम्मेदार था.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि आज राहुल गांधी वायनाड से नामांकन कर रहे हैं और वहां भी कांग्रेस का मुस्लिम लीग से गठबंधन है. ये देश को कहां ले जाएगा ये चिंता का विषय है. कांग्रेस पार्टी देश के लिए खतरा बनती जा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस राफेल डील का मुद्दा बनाकर सेना को कमजोर करने का काम कर रही है. आतंकवाद, नक्सलवाद के बावजूद कांग्रेस को वोट बैंक की चिंता है. जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. योगी ने कहा कि देश को मोदी की जरुरत है. भारत का हर नागरिक मोदी के साथ खड़ा है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस को गरीब, मजदूर, किसान की चिंता नहीं है. वह कभी परिवार, कभी जाति, कभी क्षेत्र के नाम पर लोगों को भड़काने का काम करती है. कांग्रेस सरकार के समय देश में आंतकवादी घटनाएं ज्यादा घटित हुई.


ABOUT THE AUTHOR

...view details