रुद्रपुर: संविदा में काम कर रहे स्वजल कर्मचारियों को सात माह से वेतन और वर्ष 2019 के अगस्त माह से कार्यविस्तार नहीं दिया गया है. इसी को लेकर बुधवार को नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द वेतन और सेवा विस्तार दिए जाने की मांग की. उनका कहना है कि अगर उनका वेतन समय पर नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करने के विवश होंगे.
दरअसल, स्वजल परियोजना में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को सात माह से वेतन न मिलने और सेवा विस्तार न करने से उनमें रोष बना हुआ है. आज सभी कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया. ऊधम सिंह नगर जिले के विकास भवन स्थित स्वजल कार्यालय में 12 कर्मचारी संविदा तैनात हैं, जिन्होंने कार्य बहिष्कार किया. कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि लगातार उनके द्वारा कोरोनाकाल में काम किया गया. लेकिन आज सात माह बीत जाने के बाद भी उनका वेतन नहीं दिया गया और वित्तीय वर्ष से सेवा में विस्तार भी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंःलोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश