रुद्रपुर: पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी की पत्नी ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली महिला अपने दो बच्चों व 80 वर्षीय पिता के साथ कृषि विश्विद्यालय में ही आमरण अनशन पर बैठ गई. वीसी के लाख मनाने के बाद महिला ने अपना अनशन समाप्त किया. हालांकि इस मामले में पहले ही कुलपति ने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, विश्वविद्यालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात एक शख्स पर उसकी पत्नी द्वारा दूसरी शादी करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद महिला ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कर्मचारी को बर्खास्त करने की मांग की थी. महिला ने बताया कि साल 1996 में उसका विवाह बलिया(उत्तरप्रदेश) के रहने वाले सुब्बाराम से हुआ था. महिला ने बताया कि दोनों बच्चों के जन्म के बाद उसके पति का व्यवहार हिंसक हो गया. साथ ही वो उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगा.
पढ़ें-नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर रहेगी विशेष निगरानी
परिजनों ने जब इसकी छानबीन की तो उन्हे पता चला कि सुब्बाराम ने दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद घर में झगड़ा और बढ़ने लगा. इसी बीच सुब्बा राम ने देहरादून परिवार न्यायलय में तलाक की अर्जी डाल दी. जिसके बाद पीड़िता ने भी भरण पोषण और जीवन यापन के लिए परिवार न्यायालय देहरादून में अर्जी डाली. न्यायालय ने पत्नी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुब्बाराम को उसकी पत्नी को आठ हजार और बेटी को 5 हजार रुपए जीवन यापन के लिए देने के निर्देश दिए.