रुद्रपुरः हमारे देश में बेटियों के प्रति घटिया मानसिकता समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. समाज में बेटियों को आज भी बोझ समझा जाता है. इसकी एक और बानगी आज देखने को मिली है, जहां एक पिता ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके घर बेटी पैदा हुई थी. जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र स्थित गोकुल नगर के बिमको फार्म में पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था और किच्छा सुगर मिल में अपनी ससुराल में रहता था. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था. जिससे वह काफी परेशान था. बेटे की आस लगाए पिता को जब पुत्री के पैदा होने की जानकारी हुई तो उसे काफी दुख हुआ.