उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शर्मनाकः बेटी पैदा हुई तो पिता ने कर ली सुसाइड, पुलिस ने दर्ज किया मामला - रुद्रपुर न्यूज

हमारे देश में बेटियों के प्रति घटिया मानसिकता समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. समाज में बेटियों को आज भी बोझ समझा जाता है. इसकी एक और बानगी आज देखने को मिली है, जहां एक पिता ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके घर बेटी पैदा हुई थी.

पिता ने कर ली सुसाइड

By

Published : Mar 31, 2019, 6:46 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 8:14 PM IST

रुद्रपुरः हमारे देश में बेटियों के प्रति घटिया मानसिकता समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. समाज में बेटियों को आज भी बोझ समझा जाता है. इसकी एक और बानगी आज देखने को मिली है, जहां एक पिता ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके घर बेटी पैदा हुई थी. जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र स्थित गोकुल नगर के बिमको फार्म में पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी.

बेटी के पैदा होने पर पिता ने आत्महत्या कर ली

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था और किच्छा सुगर मिल में अपनी ससुराल में रहता था. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था. जिससे वह काफी परेशान था. बेटे की आस लगाए पिता को जब पुत्री के पैदा होने की जानकारी हुई तो उसे काफी दुख हुआ.

बेटी के प्रीमेच्योर होने पर उसका इलाज हल्द्वानी में चल रहा है, जिसके बाद से ही वह अक्सर परेशान रहता था. बीती रात उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः 'मै भी चौकीदार' मुहिम के तहत बीजेपी ने निकाला कैंडल मार्च, जनता से की ये अपील


परिजनों के मुताबिक मृतक का नाम स्नेह मिश्रा है, जो मूल रूप से मलघन थाना रायपुर जिला पन्ना मध्य प्रदेश का रहने वाला था. कुछ माह से किच्छा चीनी मिल अपनी ससुराल में रहता था. वह रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल में गार्ड की नौकरी करता था. दो वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था. मंगलवार को उसकी पत्नी ने एक निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था.

Last Updated : Mar 31, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details