उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

14 वर्षीय मासूम को ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, 50 अज्ञात और 8 नामजद के खिलाफ केस दर्ज - आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल

रुद्रपुर में 14 वर्षीय मदन की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत के बाद छतरपुर में पुलिस पर लोगों ने जमकर पथराव किया. घायल पुलिसकर्मियों के इलाज के बाद चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

पुलिस पर पथराव मामले में 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Aug 25, 2019, 5:05 PM IST

रुद्रपुर:छतरपुर में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर पुलिस पर पथराव किया. इसपर पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने 8 लोगों को नामजद करते हुए 50 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस पर पथराव मामले में 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

दरअसल, शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से 14 वर्षीय मासूम मदन की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.

यह भी पढ़ें:जान हथेली पर रखकर स्कूल जाने को मजबूर बेटियां, तीन माह से बंद है पैदल मार्ग

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले के तूल पकड़ते ही सिडकुल के चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने 8 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:सड़कों पर दम तोड़ रहा है बचपन, जान जोखिम में डालकर तमाशा दिखा रही मासूम

पुलिस वीडियो के आधार पर पथराव करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित कर रही है. वहीं एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि शनिवार को हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मामले में मुकदमा दर्ज कर वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details