उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सड़क पर दौड़ती मौतः अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की गई जान - दुर्घटनाग्रस्त

काशीपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. वहीं घटनाओं के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत.

By

Published : Feb 21, 2019, 5:48 PM IST

रुद्रपुर: आज सुबह काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र में बाजपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. कोसी नदी के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बता दें कि आज सुबह यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला राजेश पुत्र अपने दोस्त राजू के साथ रोज की तरह सरिया फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे. तभी मुकंदपुर ग्राम के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों ही बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


वहीं इस हादसे में कार सवार6 लोगों में सेदो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं एक अन्य सड़क हादसे में रामनगर रोड के पीरुमदारा के पास देर रात एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे उपचार के लिए काशीपुर के उजाला हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक युवक का नाम गणेश चंद्र सिंह बताया जा रहा है जो कि पीरुमदारा का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details