रुड़की:मंगलौर में लापरवाही के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हुद्दलहेड़ी गांव में रहने वाला सोनी नाम का युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइस से वापस गांव लौट रहा था. तभी मंगलौर बस अड्डे पर सोनी की भाभी और उसका डेढ़ साल का भतीजा धूप में खड़े मिले. जिस पर सोनी ने उन्हें भी बाइक पर बैठा लिया.
एक बाइक पर 6 लोगों को बैठाकर सोनी वापस अपने गांव लौट रहा था. तभी बाइक बेकाबू होकर दूसरे गाड़ी से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं और एक डेढ़ साल के बच्चा शामिल है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.