उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: एक बाइक पर बैठे थे 6 लोग, हादसे में गई तीन की जान - हादसे में गई तीन की जान

रुड़की के मंगलौर में लापरवाही के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

roorkee news
सड़क दुर्घटना.

By

Published : Jun 28, 2020, 7:32 PM IST

रुड़की:मंगलौर में लापरवाही के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हुद्दलहेड़ी गांव में रहने वाला सोनी नाम का युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइस से वापस गांव लौट रहा था. तभी मंगलौर बस अड्डे पर सोनी की भाभी और उसका डेढ़ साल का भतीजा धूप में खड़े मिले. जिस पर सोनी ने उन्हें भी बाइक पर बैठा लिया.

एक बाइक पर 6 लोगों को बैठाकर सोनी वापस अपने गांव लौट रहा था. तभी बाइक बेकाबू होकर दूसरे गाड़ी से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं और एक डेढ़ साल के बच्चा शामिल है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने रद्द की सेमेस्टर परीक्षाएं

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद हुद्दलहेड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ उठी. पुलिस तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details