उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाया ये आरोप - भारतीय किसान यूनियन

गन्ना किसानों के भुगतान और इंडेंट को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि आज के दौर में किसान भारी परेशानी से गुजर रहे हैं.

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Mar 14, 2019, 9:14 PM IST

रुड़की: गन्ना किसानों के भुगतान और इंडेंट को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि आज के दौर में किसान भारी परेशानी से गुजर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन.

इस दौरान किसान नेता अखिलेश चौधरी का कहना था कि चीनी मिल मालिक किसानों का शोषण करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों का बकाया है. जिसका भुगतान पिछले 2 सालों से नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को समय से पर्ची भी उपलब्ध नहीं हो रही है. जिसके चलते किसान अपना गन्ना भी समय से चीनी मील में नहीं डाल पा रहा है.

पढ़ें:आचार संहिता लगने के बाद शांति भंग के 716 मामले आए सामने, 6173 लोगों पर कार्रवाई

वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि गन्ना किसान भूखे मरने के कगार पर हैं. लेकिन सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. किसानों ने कहा कि वे गन्ना अधिकरी से मिलेंगे और अगर कोई समाधान नहीं निकलेगा तो वे गन्ना अधिकारी का घेराव करेंगे. साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मिल मालिक और प्रशासन जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं करते तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details