रुड़की:विधायक प्रदीप बत्रा ने लोकनिर्माण विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता की शिकायत विधानसभा में की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदीप बत्रा ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का कोई लिहाज नहीं कर रहे हैं. लिहाजा उन्हें मजबूरन इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ सवैंधानिक तरीका अपनाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की इस तरह के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
प्रदेश में सरकारी अधिकारियों की मनमानी का एक और मामला रुड़की से सामने आया है. यहां विधायक प्रदीप बत्रा ने पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी पर जनप्रतिनिधियों का लिहाज न करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा में शिकायत की है. बत्रा ने विधायिका के विशेषाधिकार हनन के तहत लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता रहे अशोक चौहान की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाई है. जिस पर विधानसभा ने संज्ञान लेते हुए बत्रा को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हालांकि, अब यह अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
पढ़ें-गदरपुरः मित्र पुलिस पर बदसलूकी का आरोप, कैबिनेट मंत्री के घर पहुंची महिलाएं
लंबे समय से अधिकारी पर नजर बनाए थे बत्रा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदीप बत्रा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के इस अधिकारी का बर्ताव अपने जिम्मेदारियों के प्रति बिल्कुल उदासीन रहा है. उन्होंने बताया अशोक चौहान क्षेत्र के विकासकार्यों में लगातार अड़चनें पैदा करते रहते थे. वे फाइलों को पास करने में जानबूझकर देरी करते थे. प्रदीप बत्रा ने कहा कि वे काफी टाइम से उनकी कार्यप्रणाली पर नजर रखे हुए थे.