रुड़की:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में प्रशासन द्वारा सभी जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उड़न दस्ते की टीम ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान कलियर की ओर से आ रही एक कार से लगभग 9 लाख रूपये की नगदी बरामद की.
फ्लाइंग स्क्वाड को बड़ी कामयाबी, कार से बरामद की 10 लाख की नगदी
उड़न दस्ते की टीम ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान कलियर की ओर से आ रही एक कार से लगभग 9 लाख रूपये की नगदी बरामद की
बता दें कि कोतवाली सिविल लाइन की उड़न दस्ते की टीम ने चेकिंग के दौरान कलियर की ओर से आ रही हरियाणा नम्बर की एक स्विफ्ट कार को शक होने पर रोका. गाड़ी के अंदर ड्राइवर और गाड़ी मालिक दिलबाग सिंह मौजूद थे. पूछताछ करने पर दोनों आनाकानी करने लगे. जिसके बाद उड़न दस्ते की टीम ने चेकिंग के दौरान गाड़ी से 8 लाख 90 हजार 850 रुपए की नगदी बरामद की.
नगदी को लेकर पूछताछ करने पर गाड़ी मालिक उड़न दस्ते की टीम को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद टीम ने पैसों को कब्जे में लेकर हरिद्वार ट्रेजरी में जमा करा दिया. कोतवाली सिविल लाइन प्रभारी अमरजीत सिंह ने पूरे मामले की पुष्टि की है.