उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की में बुजुर्ग महिला हत्याकांड का खुलासा, सगी भांजी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या - Roorkee Woman Murder Case

रुड़की में पिछले साल बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने दिया है. बुजुर्ग की हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसकी सगी भांजी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी.

Roorkee Woman Murder Case
बुजुर्ग महिला हत्याकांड

By

Published : Jan 1, 2021, 6:08 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीती 29 अक्टूबर, 2020 को हुई बुजुर्ग महिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. उक्त घटना में मृतक बुजुर्ग की सगी भांजी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला को दोनों के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था, जिसको लेकर प्रेमी जोड़े ने बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया. दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

बुजुर्ग महिला हत्याकांड का खुलासा.

हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतारने वाली उसकी सगी भांजी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की घटना को कबूल किया है. उन्होंने बताया बुजुर्ग महिला को दोनों के बीच अवैध संबंधों की भनक लग गई थी, जिसके चलते प्रेमी जोड़े ने बुजुर्ग महिला की हत्या की प्लानिंग बना डाली और तय प्लानिंग के मुताबिक, बुजुर्ग महिला की हत्या को अंजाम दे डाला.

पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में सुधार, कल एम्स से होंगे डिस्चार्ज

उन्होंने बताया पुलिस ने तमाम पहलुओं पर बारीकी से जांच की और सच सामने आ पाया. फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया आरोपी प्रेमी मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, जो हाल में लक्सर में रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details