उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीटा

जनपद के धनौरी चौकी में घरों के बाहर खेल रहे बच्चों का पीछा करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बच्चा चोर के शक में युवक पर भीड़ का कहर.

By

Published : Aug 31, 2019, 6:29 PM IST

रुड़की:इन दिनों बच्चा चोर गिरोह काफी सक्रिय है. इसके चलते लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के चलते उनपर बारीकी से निगाह रख रहे हैं. बच्चा चोर गैंग अभी तक न जाने कितने ही बच्चों की चोरी कर चुके हैं.

ताजा मामला जिले के धनौरी चौकी में गांव शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला का है. जहां पर कुछ बच्चे अपने-अपने घरों के बाहर खेल रहे थे. यहां खेल रहे बच्चों का एक युवक ने पीछा किया. इस दौरान गांव वालों ने उसपर शक कर फौरन ही पकड़ लिया. जब लोगों ने उससे पहचान पत्र या आधार कार्ड मांगा तो वह अपनी पहचान बताने से कतराने लगा.

बच्चा चोर के शक में युवक पर भीड़ का कहर.

यह भी पढ़ें:बढ़ रहा वायरल फीवर का प्रकोप, प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को किया रवाना

इसके बाद सूचना पर धनौरी पुलिस गांव पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पुलिस पकड़े गए युवक को चौकी लाकर पूछताछ करने में जुट गई है. वहीं, सीओ रूड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया की एक व्यक्ति को गांव वालों ने बच्चा चोर का सदस्य समझकर पकड़ा था. उन्होंने बताया कि पूछताछ करने और देखने से युवक मानसिक रूप से कमजोर है व घूमते हुए गांव में चला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details