रुड़की: जिले के जौरासी जबर्दस्तपुर गांव के एक खेत में गोकशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने गोकशी करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे. इस दौरान रुड़की सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी में जुट गई है.
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबर्दस्तपुर गांव स्थित एक खेत में कुछ लोग गोकशी को अंजाम दे रहे थे. तभी वहां खेत का मालिक आ पहुंचा और नजारा देख उसने गांव के लोगों को सूचना दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोकशी करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.