उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

खेत में अज्ञात गोकशी को दे रहे थे अंजाम, तलाश में जुटी पुलिस - रुड़की में गोकशी करने वाल मौके से फरार

रुड़की के जौरासी जबर्दस्तपुर गांव के एक खेत में गोकशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने गोकशी करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे.

roorkee news
पुलिस ने पकड़ा गोमांस.

By

Published : Aug 1, 2020, 8:05 PM IST

रुड़की: जिले के जौरासी जबर्दस्तपुर गांव के एक खेत में गोकशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने गोकशी करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे. इस दौरान रुड़की सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी में जुट गई है.

पुलिस ने पकड़ा गोमांस.

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबर्दस्तपुर गांव स्थित एक खेत में कुछ लोग गोकशी को अंजाम दे रहे थे. तभी वहां खेत का मालिक आ पहुंचा और नजारा देख उसने गांव के लोगों को सूचना दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोकशी करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

जहां एक ओर पुलिस प्रशासन लगातार बैठक कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद पर्व पर पशुओं के कटान न करने और त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करता है. बावजूद इसके गोकशी करने वालों पर पुलिस प्रशासन की इस मुहिम का कोई असर नहीं होता दिख रहा है. वहीं, इस पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि गोकशी करने वाले आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details