रुड़की: इन दिनों देवभूमि में कांवड़ यात्रा जोरों पर है. लाखों की संख्या में भोले के भक्त हरिद्वार, ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां की हैं. जिसके तहत रूट डाइवर्ट किये गये हैं. कांवडियों को हाईवे के रास्ते उनके गंतव्य स्थलों तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन हाईवे पर झूलते बिजली के तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
वहीं बड़े वाहनों पर लगाए गए डीजे सिस्टम को हाईवे से निकालने के लिए कांवड़ियों को झूलते तारों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. विद्युत विभाग की लापरवाही का आलम ये है कि हाईवे पर जगह-जगह बिजली के तार लटक रहे हैं. प्रशासन की तमाम तैयारियों के बाद भी कांवड़ यात्रा में इस तरह की चूक वाकई में कई सवाल खड़े करता है.