उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

झूलते बिजली के तारों के बीच से होकर गुजर रहे कांवड़िए, प्रशासन कर रहा हादसे का इंतजार? - Roorkee ASDM

हाईवे से गुजरने वाले कावड़ियों को रास्तों में लटकती बिजली के तारों से कभी भी कोई नुकसान पहुंच सकता है. वहीं बड़े वाहनों पर लगाए गए डीजे सिस्टम को हाईवे से निकालने के लिए कांवड़ियों को झूलते तारों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है.

बिजली की तारें दे रही हादसो को न्यौता.

By

Published : Jul 26, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 11:02 AM IST

रुड़की: इन दिनों देवभूमि में कांवड़ यात्रा जोरों पर है. लाखों की संख्या में भोले के भक्त हरिद्वार, ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां की हैं. जिसके तहत रूट डाइवर्ट किये गये हैं. कांवडियों को हाईवे के रास्ते उनके गंतव्य स्थलों तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन हाईवे पर झूलते बिजली के तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बिजली के तारों के बीच से होकर गुजर रहे कांवड़िए.

वहीं बड़े वाहनों पर लगाए गए डीजे सिस्टम को हाईवे से निकालने के लिए कांवड़ियों को झूलते तारों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. विद्युत विभाग की लापरवाही का आलम ये है कि हाईवे पर जगह-जगह बिजली के तार लटक रहे हैं. प्रशासन की तमाम तैयारियों के बाद भी कांवड़ यात्रा में इस तरह की चूक वाकई में कई सवाल खड़े करता है.

पढ़ें-जल्द शुरू होगी पंतनगर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा, लखनऊ और चंडीगढ़ रूट के लिए भी उड़ान

वहीं इस मामले पर जब रुड़की एएसडीएम से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि ये वाकई में एक बड़ी चूक है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो कांवड़ यात्रा चल रही है, ऐसे में इन तारों को छेड़कर यात्रा को प्रभावित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में लगे पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वो इस मामले में एहतियात बरतें .

Last Updated : Jul 27, 2019, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details