रुड़की:मंगलौर में स्लाटर हाउस निर्माण पर आतंकनाशी मंच ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे लगाएल और पुतला भी फूंका. वहीं आतंकनाशी मंच ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि स्लाटर हाउस का निर्माण नहीं रोका गया तो जान ले भी सकते हैं और जान दे भी सकते हैं.
आपको बता दें कि मंगलौर में बन रहे स्लाटर हाउस को लेकर आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ताओं में काफी काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि स्लाटर हाउस बनता है तो हम किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं. साथ ही कहा कि हमारा धर्म हमें यही सिखाता है कि यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा.