उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

स्लाटर हाउस निर्माण पर 'आतंकनाशी' का आक्रोश, कहा- जान ले भी सकते हैं और दे भी सकते हैं - Urban Development Minister Madan Kaushik

स्लाटर हाउस निर्माण पर आतंकनाशी मंच ने विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे लगाएल और पुतला भी फूंका. वहीं आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्लाटर हाउस बनता है तो हम किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं.

स्लाटर हाउस निर्माण पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का पुतला फुंकते आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ता.

By

Published : Jul 9, 2019, 5:27 PM IST

रुड़की:मंगलौर में स्लाटर हाउस निर्माण पर आतंकनाशी मंच ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे लगाएल और पुतला भी फूंका. वहीं आतंकनाशी मंच ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि स्लाटर हाउस का निर्माण नहीं रोका गया तो जान ले भी सकते हैं और जान दे भी सकते हैं.

स्लाटर हाउस निर्माण पर आतंकनाशी मंच ने जताया विरोध.

आपको बता दें कि मंगलौर में बन रहे स्लाटर हाउस को लेकर आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ताओं में काफी काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि स्लाटर हाउस बनता है तो हम किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं. साथ ही कहा कि हमारा धर्म हमें यही सिखाता है कि यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा.

ये भी पढ़े:टैक्स बचाने के चक्कर में दुकानदार सरकारी बसों से ढो रहे सामान, विभाग को लगा रहे चूना

उन्होंने कहा कि हरिद्वार जैसी धार्मिक जगह पर यदि कत्लखाना बनाया जाता है तो उत्तराखंड में एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा. ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details