उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

71वें गणतंत्रता दिवस पर हुई भव्य गंगा आरती, मां गंगा से की सुख शांति की कामना - त्रिवेणी घाट को तिरंगे की लाइटों से सजाया गया

71 वें गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के त्रिवेणी घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया. वहीं, देश में खुशहाली और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई.

triveni ghat
विशेष गंगा आरती का आयोजन.

By

Published : Jan 25, 2020, 11:58 PM IST

ऋषिकेश:देश के 71 में गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ऋषिकेश त्रिवेणी घाट का माहौल देश भक्तिमय रहा. वहीं, त्रिवेणी घाट पर गंगा के बीच बने टापू पर लगाई गई तिरंगे की लाइटें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. शनिवार को गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया.

विशेष गंगा आरती का आयोजन.

71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित गंगा आरती के माध्यम से देश में खुशहाली और सुख शांति बनी रहने की प्रार्थना की गई. गंगा सभा के पदाधिकारी धीरेंद्र जोशी ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर त्रिवेणी घाट को तिरंगे की लाइटों से सजाया गया है. वहीं, इस अवसर को गंगा आरती भी विशेष तौर से की गई.

यह भी पढ़ें:राजधानी में वन-वे ट्रैफिक को लेकर व्यापारियों ने खोला मोर्चा, दुकानें बंद कर प्रदर्शन

जोशी ने कहा कि इस आरती का उद्देश्य भारत में बाबा साहब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर ही देश के सभी लोगों का चलना है. इस आरती के माध्यम से मां गंगा से प्रार्थना की गई है कि सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिले. वहीं, त्रिवेणी घाट पर आयोजित आरती में विशेष तौर पर पहुंचे लोगों ने देश में सुख शांति और उन्नति की प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details