ऋषिकेश:देश के 71 में गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ऋषिकेश त्रिवेणी घाट का माहौल देश भक्तिमय रहा. वहीं, त्रिवेणी घाट पर गंगा के बीच बने टापू पर लगाई गई तिरंगे की लाइटें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. शनिवार को गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया.
71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित गंगा आरती के माध्यम से देश में खुशहाली और सुख शांति बनी रहने की प्रार्थना की गई. गंगा सभा के पदाधिकारी धीरेंद्र जोशी ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर त्रिवेणी घाट को तिरंगे की लाइटों से सजाया गया है. वहीं, इस अवसर को गंगा आरती भी विशेष तौर से की गई.