ऋषिकेश:कोरोना महामारी के प्रभाव की वजह से पूरा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ऐसे में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क भी लाखों के नुकसान का दंश झेल रहा है. स्थिति कब सामान्य होगी इस बात का अंदाजा लगाना भी अभी मुश्किल है. इस दौरान सरकार ने 14 जून से पार्क को खोलने की बात कही है, लेकिन 15 जून से मॉनसून की दस्तक होने से पार्क को बंद कर दिया जाएगा. लिहाजा इस साल राजाजी को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा.
दरअसल, ऋषिकेश से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क चीला और मोतीचूर रेंज में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. कारण यह है कि कोविड-19 महामारी के चलते सैलानी और पर्यटकों की आवाजाही पर ब्रेक लगा हुआ है. 24 मार्च से जारी लॉकडाउन से इस पार्क में व्यवसायिक गतिविधियां ठप पड़ चुकी हैं. जिससे पार्क प्रशासन को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. यही नहीं पार्क से जुड़े व्यवसायियों की आजीविका भी खतरे में पड़ चुकी है.