उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दुकान से 1.77 लाख उड़ाने वाला शख्स गिरफ्तार, शीशे के गेट खोलने में आरोपी था एक्सपर्ट - ऋषिकेश में दुकान से लाखों की चोरी,

दुकान के गल्ले से 1 लाख 77 हजार रुपए चोरी करने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.

Police caught
दुकान

By

Published : Nov 28, 2019, 9:04 AM IST

ऋषिकेशःदुकान के गल्ले से लाखों रुपए पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को धर दबोचा. साथ ही आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी शीशे के गेट खोलने में एक्सपोर्ट बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के पुष्कर मंदिर रोड स्थित पुनीत एंड कंपनी के मालिक पुनीत त्यागी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान के गल्ले से 1 लाख 77 हजार रुपए चोरी किए गए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच की.

यह भी पढ़ेंः रजिस्ट्री को लेकर भिड़े अधिवक्ता और नायब तहसीलदार, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

इसमें देखा गया कि ऑफिस के बाहर लगे शीशे के गेट खोले गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले युवक को पकड़ने के लिए टीम गठित की.

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया गया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 24 नवंबर को वह ऑटो से नटराज चौक से दून तिराहा गया. वहां से पैदल दुकान तक गया.

दुकान में कांच का दरवाजा खोलकर गल्ले में रखे पैसे चुरा लिए. बाद में हरिद्वार अपने घर चला गया. आरोपी ने चोरी की रकम घर में छुपाकर रख दी. आरोपी द्वारा नया फोन भी खरीदा गया. साथ ही साथियों के साथ शराब पार्टी में भी पैसे खर्च किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details